कोटवा: बड़हरवा कला में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट, एक घायल
बरहरवा कला में जमीनी विवाद को लेकर के दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है । मामले में कोटवा थाना में आवेदन दिया गया है। अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि गांव के ही होरिल महतो रामाज्ञा महतो छोटेलाल महतो सहित कई लोग मिलकर के मारपीट किया है। इसके बाद कोटवा थाना पहुंच कर के आवेदन दिया है।