बरकागाँव: महात्मा गौतम बुद्ध फाउंडेशन, बड़कागांव द्वारा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सहित अन्य लोग सम्मानित
मां अंबे दुर्गा पूजा समिति गुरुचट्टी बड़कागांव के द्वारा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को महात्मा गौतम बुद्ध फाउंडेशन के द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया गया। झांकी में प्रथम शिवम ग्रुप, डुएट डांस में रोशनी कुमारी एवं शिवम राज, सिंगल डांस में संवि कुमारी, एकल गीत संगीत में शिवम