लालगंज: लालगंज कस्बे में नगर पंचायत के दावों की पोल, 1 घंटे की बारिश से वार्ड नंबर 10 तालाब में तब्दील, वीडियो वायरल
19 सितंबर 2025 शुक्रवार 7:30 बजे लालगंज कस्बे में नगर पंचायत के दावों की खुली पोल 1 घंटे मात्र की बारिश से तालाब बना वार्ड नंबर 10 वीडियो शोशल मीडया पर वायरल अलीनगर नगर पंचायत लालगंज में जल भरव के कारण लोग परेशन हैं घरों तक घुस गया है पानी आवागमन हो रहा बाधित अधिकारी नही ले रहे संज्ञान वीडियो वायरल होने से नगर पंचायत की हो रही किरकिरी