कटिहार: महेशपुर गांव में दो बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या, पति समेत ससुराल वाले फरार
गुरुवार की दोपहर 2 बजे एक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने परिजन सदर अस्पताल पहुंचे थे। महिला की पीट-पीट कर हत्या की गई थी। घटना के बारे में मृतिका चांदनी देवी के पिता रसो राज कर्मकार ने बताया कि उनके दामाद और ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग फरार हो गए है। उनके नाती और नतनी को भी वे लोग लेकर चले गए हैं।