शिमला शहरी: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिमला में कहा, केंद्र सरकार राज्य का आर्थिक गला घोंट रही है
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिमला में एक प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की कोशिश पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने बीजेपी के 'ऑपरेशन लोटस' को नाकाम बताते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्रीके नेतृत्व में मजबूती से कार्य कर रही है।