बिंदकी: जाफरगंज कस्बे में गिट्टी लदे डंपर पर गिरा नीम का पेड़, चालक ने कूदकर बचाई जान, 2 घंटे तक मुख्य मार्ग रहा बाधित
फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना कस्बे में शनिवार को दिन में करीब 11:00 बजे गिट्टी लादकर जा रहे एक डंपर के ऊपर अचानक नीम का एक पेड़ गिर गया। जिसके चलते डंपर क्षतिग्रस्त हुआ। डंपर चालक राजकुमार निवासी कस्बा शाह थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर ने डंपर से कूद कर अपनी जान बचाई वरना हादसा बड़ा हो जाता। डंपर के ऊपर नीम का पेड़ गिरने से लगभग 2 घंटे तक मुख्य मार्ग बाधित रहा।