भिवानी: भिवानी में शेरनी ने दिए 2 शावक, अधिकारियों ने बताया दोनों स्वस्थ हैं
भिवानी के चौ. सुरेंद्र सिंह मैमोरियल चिडिय़ाघर में शेरनी गीता ने अपने बाड़े में तीन नन्हे शावकों को दिया जन्म दो साल पहले शेरा और सिंघम नाम के दो शावकों को जन्म दे चुकी है शेरनी गीता शेरनी गीता और उसके तीनों शावक पूरी तरह स्वस्थ, रखा गया सीसीटीवी तथा चिकित्सकीय देखरेख में : देवेंद्र हुड्डा सर्दियों के मौसम को देखते हुए चिडिय़ाघ