हिरणपुर: प्रखड़ के सुंदरपुर स्थित लाट्स टेम्पल मंदिर में लक्खी पूजा धूमधाम से संपन्न
हिरणपुर प्रखड़ सुंदरपुर हिरणपुर स्थित लॉट्स टेम्पल में सोमवार शाम 6 बजे धूमधाम से लक्खी पूजा हुई। इस मंदिर का निर्माण वर्ष 2001 में समाजसेवी दिगम्बर साहा के नेतृत्व में किया गया था। जो इस वर्ष सिल्वर जुबली वर्ष में प्रवेश किया है। इसकी शिला की प्रतिमा जयपुर से लाया गया था। मन्दिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया