खानपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली गांव में उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब भट्टी नष्ट की
खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बछौली गांव में ड्रोन कैमरा और डॉग स्क्वायड की टीम के मदद से उत्पाद पुलिस ने 8 हजार लीटर अर्धनिर्मित जावा गुड़ 40 लीटर निर्मित शराब के साथ बनाने वाला उपकरण किया बरामद, नदी किनारे चल रहा था शराब बनाने की भट्टी। पूरी घटना समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली बांध किनारे की है जहां उत्पाद पुलिस ने छापेमारी कर देसी शराबभट्टी