मैनपाट: युवा सेना ने मैनपाट के कदनई में फॉरेस्ट विभाग के साथ मिलकर किया वृक्षारोपण, पर्यावरण को संरक्षित करने का लिया संकल्प
आपको बता दें कि आज 05 जून 2025 को शाम 07:00 बजे मैनपाट वनपरिक्षेत्राधिकारी पीपी चौबे ने बताया कि आज युवा सेना ने मैनपाट के कदनई गांव में फॉरेस्ट विभाग के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया और पर्यावरण को संवारने संकल्प भी लिया गया और सभी को जागरूक करते हुए संदेश दिया गया है कि सभी को अपनी मां सहित परिवार के सदस्यों के नाम वृक्षारोपण करना है।