लालबर्रा: लालबर्रा नगर और ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मनाई गई दीपावली, माता लक्ष्मी की हुई पूजा-अर्चना
सोमवार की रात पूरे लालबर्रा नगर मुख्यालय के साथ ही आसपास के ग्रामीण अंचल दीपों की रोशनी से जगमगा उठे। दीपावली पर्व पर लोगों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ माता लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पूरे नगर में दीपों की झिलमिलाहट और आतिशबाजी की गूंज से त्योहार का उल्लास चरम पर रहा।