मनिहारी: कटिहार डीआरएम स्पेशल सैलून से मनिहारी स्टेशन पहुंचे, स्टेशन पर चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
कटिहार मंडल के डीआरएम मंगलवार की शाम स्पेशल सैलून से मनिहारी रेलवे स्टेशन पहुंचे। मनिहारी जैसे ऐतिहासिक व सीमांचल के महत्वपूर्ण स्टेशन पर यह उनका पहला दौरा रहा।मंगलवार को संध्या 6 बजे डीआरएम ने पत्रकारों को बताया कि ज्वाइन करने के बाद पहली बार मनिहारी आया हूं। अब तक स्टेशन को केवल नक्शे में देखा था, आज प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिया