जलेसर: गांव मंडनपुर के युवक को गांव के आरोपी ने दी बद्दी-बद्दी गालियां, थाना पर की गई शिकायत, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Jalesar, Etah | Sep 18, 2025 जलेसर क्षेत्र के गांव मंडलपुर निवासी अशोक कुमार पुत्र तिलक सिंह ने थाना पर लिखित शिकायत करते हुए बताया गांव का ही नामजद आरोपी उसको फोन पर मां बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है आरोपी लगातार एक दर्जन से अधिक नंबरों से धमकी दे रहा थाना जलेसर प्रभारी ने गुरुवार शाम जानकारी देते बताया कि पीड़ित की शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है।