थांदला विकासखंड के ग्राम बोरवा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन करने के उपरांत अस्वस्थ हुए बच्चों में से 5 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कलेक्टर नेहा मीना ने पहुंचकर बच्चों की कुशलक्षेम जानी और उनके परिजनों से मिलकर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. बघेल को निर्देशित किया कि सभी बच्चों का उपचार अत्यंत तत्परता से किया जाए।