कोरांव थाना क्षेत्र के सिरावल गांव में उधारी के पैसे मांगने पर एक दुकानदार पर हमला कर दिया गया। तीन व्यक्तियों ने कथित तौर पर दुकानदार से मारपीट की और उसकी दुकान में तोड़फोड़ की। घटना बृहस्पतिवार दोपहर करीब 3 बजे हुई। दुकानदार श्याम राज पुत्र देवमनि ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आरोपियों ने दुकान का सारा सामान तितर-बितर कर फेंक दिया।