फर्रुखाबाद: नबीगंज रोड पर DCM की टक्कर से बाइक सवार तीन भाई-बहनों की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम, DCM में फसकर घिसटी बाइक
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के भूड़ नगला गांव निवासी राजन (19) चचेरी बहन काजल (15) और सेजल (12) को स्कूल छोड़ने बाइक से लेकर जा रहा था।काजल कक्षा 10 और सेजल कक्षा-6 की छात्रा थी।नबीगंज रोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी।जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।कोतवाल ने गुरुवार शाम 4 बजे बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है,कार्यवाही जारी है