रामगढ़: श्री रानी सती दादी मंदिर में 12 से 19वां मंगलसीर बदी नवमी महोत्सव होगा आरंभ
श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट की ओर से श्री रानी सती दादी मंदिर के भव्य प्रांगण में 19 वा मगसीर बदी नवमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम 12 एवं 13 नवंबर 2025 को मनाया जाएगा l महोत्सव के प्रथम दिन 12 नवंबर बुधवार दोपहर 3:30 से को दादी जी का मेहंदी उत्सव मनाया जाएगा l श्री रानी सती महिला मंगल समिति की सदस्यों द्वारा मीठे मीठे भजनों के साथ दादी जी के हाथों में मेहंदी लगाई ज