जामसिंघ में झारखंड के पुरोधा सामाजिक न्याय के प्रखर योद्धा एवं पढ़ो और लाडो का नारा देने वाले स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की 34वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन युवाओं की टीम द्वारा किया गया था। जिसकी अध्यक्षता विकास कुमार महतो व संचालन राजू कुमार महतो ने किया।