सिमडेगा: सलडेगा कुम्हारटोली गांव में शराब पीने के बाद खुले आसमान में रहने से व्यक्ति की मौत
सिमडेगा सारे क्षेत्र के संडे का कुमार टोली गांव में शराब पीने के बाद खुले आसमान में रहने की वजह से राफेल सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई ।पत्नी कृपा देवी ने बताया कि वह घर से काम के लिए बाहर गई थी और पति घर में अकेला था। रात में शराब पीकर रात भर बाहर पड़ा रहा ,जिससे उसकी मौत हो गई ।इधर पुलिस ने दिन के 12:00 बजे शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।