चैनपुर थाना क्षेत्र के कुड़केल गांव में मंगलवार की सुबह 5:00 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा खलिहान में रखें पुवाल में आग लगा दिए जाने से करीब 150 भार पुवाल जलकर राख हो गया।प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित किसान राजू उरांव ने अपने खलिहान में मवेशियों के चारे के लिए पुवाल जमा कर रखा था वहीं मंगलवार की अहले सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पुवाल में आग लगा दिया गया।