बामनवास: बाटोदा कस्बे में मोरेल नदी पर गंगापुर-सवाई माधोपुर सड़क मार्ग पर एक माह बाद हल्के वाहनों का आवागमन शुरू
गंगापुर सवाई माधोपुर मेगा हाईवे पर रेड कोर द्वारा मिट्टी डालकर वाहनों के आवागमन के लिए रास्ता बनाने की प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है। इस मार्ग पर कार बाइक और ट्रैक्टर आदि वाहनों का आवागमन शुरू हो गया।गौरतलब है की अतिवृष्टि के कारण 23 अगस्त को बहतेड़ मोरल रपट क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण एक महीने से गंगापुर सवाई माधोपुर सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया था।