कुंवारपुर रेंज में वन विभाग की कार्रवाई, वन भूमि से रेत उत्खनन करते ट्रैक्टर किए गए ज़ब्त
कुंवारपुर रेंज में मंगलवार दोपहर वन विभाग ने अवैध रेत उत्खनन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जप्त किया। विभागीय टीम ने पतवाही बीट के वन भूमि कंपार्टमेंट नंबर 1271 में अवैध रेत निकासी करते हुए ट्रैक्टर को रंगे हाथ पकड़ा। जानकारी के अनुसार, वन क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन किए जाने की सूचना मिलने पर डीएफओ मनीष कश्यप के निर्देश पर वन अमला मौके ...