आठनेर: आठनेर निवासी पति ने गुमशुदा पत्नी की तलाश के लिए ज़िला कलेक्टर से लगाई गुहार, पत्नी बेटी के साथ अचानक हुई गायब
Athner, Betul | Sep 19, 2025 आठनेर निवासी पिडित पति सुरेश कनेरे ने बताया कि विगत 20 दिन पुर्व जिला अस्पताल से तीन वर्षीय बच्ची और पत्नी निशा कनेरे हुई गायब की पुलिस आज तक पता लगाने में असमर्थ साबित हुई चिंतित पति ने मामले को लेकर जिला कलेक्टर से गुहार लगाई। पति ने बताया कि पत्नी का फ़ोन बंद आ रहा है अचानक हुई जिला अस्पताल से ग़ायब पत्नी और बेटी को लेकर उनकी चिंता बढ़ रही है।