बड़वानी: पब्लिक एप की खबर का असर: एंबुलेंस में सेवा न देने पर एजेंसी पर कार्रवाई, तलवाड़ा डेब मामला
बड़वानी एंबुलेंस से आवश्यक सेवा नहीं देने पर संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की गई। जिसमें उस पर एक माह के सेवा परिचालन व्यय की कटौती की गई। मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र मनोज कुमार सरियाम ने कुछ दिनों पूर्व तलवाड़ा डेव की बच्चे की हुई घटना के कारण व घटना की पुनरावृत्ति न होकर एंबुलेंस सेवा प्रदाता सेवाओं में सुधार करें इसके लिए जुर्माना लगाया गया है।