पिछोर: ग्राम मुड़रा निवासी ने ढंगी और श्रीनगर के बीच ट्रक दुर्घटना की पिछोर थाने में शिकायत दर्ज कराई
ग्राम मुड़रा निवासी फरियादी ने आज रविवार को सुबह लगभग 11:30 बजे बताया है कि बीते दिन मंगलवार को मैं और मेरा छोटा भाई मोटरसाइकिल से अपने गांव से पिछोर दतिया की ओर जा रहे थे। ग्राम ढंगी और श्रीनगर के बीच हमारी मोटरसाइकिल में ट्रक चालक ने टक्कर मार दी।मुझे एवं मेरे छोटे भाई में शरीर में कई जगह चोटे आई। ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस थाना पिछोर में शिकायत दर्ज कराई।