पताही: परसौनी पंचायत में अज्ञात चोरों ने 11 हजार वोल्ट के 12 पोल के तार काटे, थाने में मामला दर्ज
पताही प्रखंड में किसानों की सिंचाई व्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। परसौनी पंचायत में बीती रात चोरों ने करीब 12 बिजली के पोल से 11 हजार वोल्ट के एग्रीकल्चर लाइन के तार काट लिया। पताही गैस एजेंसी से रामपुर मनोरथा मार्ग के चवर में हुई इस चोरी से अब किसानों को डीजल पंप का सहारा लेना पड़ेगा। इससे उनकी सिंचाई लागत में भारी वृद्धि होगी।