कटिहार में शख्स ने अपने बर्थ डे का अनोखा सेलिब्रेशन किया।घर मे केक काटने के बजाय शहर के शिवमन्दिर के गेट पर पहुँच श्रद्धालुओं और राहगीरों खिचड़ी खिलाई । यह मामला शाम साढ़े पाँच बजे का है।इस मौके पर उन्होंने कहा कि खिचड़ी वितरण सामाजिक सरोकार और सेवा भाव से जुड़ा हैं और जन्मदिन के मौके पर इसका वितरण मानवीय भावना और सामाजिक जिम्मेदारियों की भावना को बढ़ावा देना है।