गोड्डा: रेलवे कॉलोनी में गिरने से हुई रसोइया की मौत, मुआवजे के बाद शव लेकर गए परिजन
Godda, Godda | Nov 4, 2025 बीती शाम रेलवे कॉलोनी में गिरने के कारण कोल माइंस एसोसिएट ट्रेड्स कम्पनी के रसोइया की मौत हो गयी थी। मंगलवार की दोपहर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। बाद में कम्पनी के द्वारा ₹7.5 लाख मुआवजा की राशि देने पर सहमति हुई उसके बाद मृतक के परिजन शाम में शव लेकर गए। मृतक का नाम अर्जुन रमानी(30) था जो राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र का रहने वाला था।