आबापुरा: नापला गांव स्थित परमाणु बिजली घर पर प्रधानमंत्री दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक
नापला गांव स्थित परमाणु बिजली घर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 सितंबर को प्रस्तावित बांसवाड़ा दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मंगलवार शाम 4:30 बजे नापला पहुंचे। उन्होंने यहां परमाणु बिजली घर स्थित सभा स्थल एवं हेलीपैड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।