ऊन: गढ़ीपुख्ता में नलकूप से चोरी की वारदात में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कल्टीवेटर बरामद
Un, Shamli | Sep 15, 2025 सोमवार की शाम 6 बजे गढ़ीपुख्ता थाना पुलिस ने बताया कि 9 सितंबर को गढ़ीपुख्ता के मोहल्ला चौधरान पट्टी निवासी किसान तेजपाल के हसनपुर अंबेहटा रोड़ पर स्थित नलकूप से कृषि उपकरण चोरी की वारदात प्रकाश में आई थी। पुलिस ने इस मामले में गढ़ीपुख्ता निवासी मोनीश, नदीम और अकरम को गिरफ्तार किया है। कब्जे से चोरी हुआ कृषि उपकरण कल्टीवेटर बरामद हुआ है।