कैलारस: शास्त्री मार्ग के रहवासियों ने गोवर्धन पूजा कर अन्नकूट प्रसादी का किया आयोजन, हज़ारों लोग हुए शामिल
कैलारस के शास्त्री मार्ग के रहवासियो ने 22 अक्टूबर को सामूहिक रूप से गोवर्धन पूजा की। इसके बाद अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया जिसमे हजारो लोग सम्मिलित हुए बतादें कि आज से पहले शास्त्री मार्ग में कई जगह गोवर्धन पूजा होती थी। जिसे सभी रहवासियो ने सर्वसम्मति से एक जगह पूजा कर अन्नकूट प्रसादी वितरण करने का फैसला लिया। इसके बाद शाम 7 से रात्रि 9 तक आयोजन जारी रहा।