हनुमना थाना क्षेत्र के घोघम रोड में बाईक फिसले से चालक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना लाया गया पर सिर में चोट ज्यादा होने की वजह से डॉक्टरो ने रीवा रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बैद्यनाथ विश्वकर्मा निवासी सीधी बाइक में सवार होकर हनुमना की ओर आ रहा था जैसे ही वह घोघम रोड में पहुंच तो सड़क में अचानक मवेशी आ गए।