लौरिया: लौरिया साहूजन ग्राउंड में गूंजी परंपरा की दहाड़, दंगल में बिहार के पहलवानों का दबदबा रहा
बेतिया के लौरिया साहूजन ग्राउंड में गूंजी परंपरा की दहाड़, दंगल में बिहार के पहलवानों का दबदबा। नगर पंचायत क्षेत्र स्थित साहूजन फील्ड में शनिवार को पारंपरिक विराट दंगल का आयोजन हुआ। लगभग दो दशक से जारी यह परंपरा इस बार भी पूरे जोश और रोमांच के साथ देखने को मिली। बिहार, यूपी, दिल्ली, आगरा और चंपारण के नामी पहलवानों ने अखाड़े में दिखाए अपने दमदार दांव-पेंच।