सलोन: दरसवां गांव में मां कमासिन धाम में श्रद्धालुओं ने माता के किए दर्शन, मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है
सलोन तहसील क्षेत्र के दरसवां गांव में मां कमासिन धाम में श्रद्धालुओं ने माता के किए दर्शन, सैकड़ो वर्ष पुराना है मंदिर। 30:9:2025 को 6:00 ही दरसंवा गांव मां कमासिन धाम में सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में पहुंचे।श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन करने के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना की। मंदिर प्रांगण में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।