सूरजगढ़: फसल खराबे को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर किसानों ने किया आंशिक धरना, पटवारियों पर मनमर्जी से गिरदावरी करने का आरोप
सूरजगढ़ क्षेत्र में फसल खराबे को लेकर किसानों ने मंगलवार को उपखंड कार्यालय के बाहर आंशिक धरना दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि पटवारियों द्वारा मनमर्जी से गिरदावरी की जा रही है, जिससे वास्तविक नुकसान दर्ज नहीं हो रहा। किसानों ने सही गिरदावरी कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।