बेरमो: बोकारो थर्मल एवं चंद्रपुरा के ठेका श्रमिकों को हक दिलाने के लिए केंद्रीय श्रमायुक्त से शिकायत
Bermo, Bokaro | Sep 15, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के बोकारो थर्मल एवं चंद्रपुरा के ठेका श्रमिकों को हक दिलाने को लेकर केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त आशुतोष पांडणेकर से सोमवार को शिकायत की गई है।यह शिकायत बेरमो निवासी सह बीजेपी नेता भरत यादव ने किया है।समय लगभग दो बजे भरत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को केन्द्रीय मुख्य श्रमायुक्त आशुतोष पांडणेकर से श्रम शक्ति।