सिरसागंज: गांव पटसुई नगला मीर में विद्युत करंट से संविदा कर्मी की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सिरसागंज क्षेत्र में गांव पटसुई नगला मीर का में शनिवार को विद्युत लाइन पर काम कर रहे एक संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के के लिए भेज दिया। मृतक उम्मेद सिंह पुत्र राम भरोसेलाल निवासी ग्राम राहतपुर थाना अरांव विद्युत विभाग में संविदा पर लाइनमैन का कार्य करता था।