कन्नौज: गुरुकुल एकेडमी इंटर कॉलेज में दीपावली का पर्व मनाया गया
गुरुकुल अकादमी इंटर कॉलेज*, कानून गोयान, कन्नौज में *दीपावली* के पर्व को धूम धाम से मनाया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम द्वीप्रजवलन संस्था के प्रबंधक नितीष चंद्र श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य मोनिका श्रीवास्तव, द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के छात्र छात्राओं ने रंगोली सजाकर, दिए जलाकर, राम सीता लक्ष्मण बनकर दीपावली के पर्व को धूम धाम से मनाया गया