लडभड़ोल: लडभड़ोल-सांडापतन और बैजनाथ-काडांपतन सहित कई प्रमुख सड़कें भूस्खलन की चपेट में
लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। जिससे क्षेत्र का सड़क नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जगह-जगह हुए भारी भूस्खलन और चट्टानें गिरने से अधिकांश सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह बंद हो गई हैं। जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस आपदा से लोक निर्माण विभाग को भी भारी वित्तीय नुकसान झेलना पड़ा हैं।