पूर्णागिरि: पूर्णागिरि मार्ग पांच दिन से बंद, हनुमानचट्टी पर रोड खोलने के प्रयास नाकाम
मां पूर्णागिरि धाम को जाने वाली सड़क आज पांचवे दिन भी बंद रही। ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क को खोलने के तमाम प्रयास नाकामयाब रहे। अलबत्ता कार्यदाई एजेंसी लोक निर्माण विभाग का कहना है कि रोड को जल्द से जल्द खोले जाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। 11-12 सितंबर की रात ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर हनुमानचट्टी में 50 मीटर से अधिक का हिस्सा साफ हो गया था।