मिर्ज़ापुर: देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलहरा के पास पिकअप पलटने से 16 मजदूर घायल, इलाज के दौरान हुए रेफर
कोतवाली देहात के बेलहरा के पास शनिवार की शाम लगभग 6:00 बजे सोनभद्र जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र के निवासी लगभग 16 मजदूर जिनमें एक लड़का व 15 महिलाएं बेलहरा के पास टमाटर के खेत में काम कर वापस लौटकर घर जाने के लिए पिकअप गाड़ी के डाले में पीछे बैठकर जैसे ही कुछ दूर पहुंचे कि अचानक पिकअप पलट गया। जिसमें सभी 16 मजदूर घायल हो गए इलाज के दौरान चार को रेफर किया गया।