देवास नगर: पीपलरावां क्षेत्र में लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, ऑपरेशन त्रिनेत्रम सक्रिय
जिले के पीपलरावां क्षेत्र में पटाड़िया नजदीक जोड़ लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार • ऑपरेशन त्रिनेत्रम एवं पुलिस डिजिटल मित्र कम्युनिटी ग्रुप की अहम भूमिका देवास। जिले के पीपलरावां क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश आखिरकार पुलिस और ग्रामीणों की चौकसी से दबोच लिए गए। तेज रफ्तार ऑपरेशन, डिजिटल तकनीक और जागरूक नागरिकों की सतर्कता ने मिलकर इस व