महाराजगंज: रतनपुरवा मंसूरगंज पनियरा में जनपद स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
पनियरा क्षेत्र के दलसिंगार इंटर कॉलेज रतनपुरवा मंसूरगंज पनियरा में सोमवार को 2 बजे जनपद स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला ने किया ।बालिका वर्गभार में साक्षी साक्षी रिचा यादव आंचल आरुषि खुशी विजेता रही तथा उपविजेता के रूप में रिचा यादव आरुषि और आंचल रही।