डेरा गोपीपुर: पंचायत गुम्मर की प्रधान शिमला देवी ने चकवान काली धार में एसएसबी जवानों की मदद से लोगों के घर पहुंचाई राशन सामग्री
रविवार को गुमर प्रधान शिमला देवी ने 20 दिनों से घरों से बाहर नहीं निकले लोगों के घरों में SSB के जवानों की मदद से राशन सामग्री पहुंचाई।उन्होंने बताया भारी बरसात होने के कारण यह रास्ता टूट गया है।जमीन सारी धंस चुकी है।पैदल जाना भी जान के लिए जोखिम भरा है।उन्होंने बताया स्थानीय ग्रामीण लालदीन कैंसर के मरीज है उनका हर महीने टांडा में कीमोथेरेपी किया जाता है