गोलमुरी-सह-जुगसलाई: शास्त्री नगर गोरा हत्याकांड: दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा, देशी पिस्टल बरामद
कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में 21 नवंबर की रात तौकीर आलम उर्फ गोरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बुधवार को 3 बजे बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों शादाब खान उर्फ बिली और शुभम पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों के पास से हत्या में प्रयुक्त देशी पिस्टल भी बरामद की है।