अमरोहा की प्रसिद्ध शाह विलायत साहब दरगाह, जिसे बिच्छू वाली मजार के नाम से भी जाना जाता है, पर आज 683वें उर्स का आयोजन पूरे अकीदत और श्रद्धा के साथ किया गया। उर्स के मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद दरगाह पर पहुंचे और सूफियाना परंपरा के अनुसार दुआओं में शरीक हुए। उर्स में नौगांवा सादात विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी सैंपल सिंह भी शामिल हुए।