कामडारा थाना चौक के समीप आज गुरुवार को डेढ़ बजे के आसपास पोकला टिंगटोली निवासी अनमोल बरला उम्र 21 वर्ष स्कूटी से गिरकर जख्मी हो गया है।बताया जा रहा है कि उक्त युवक पोकला से बाकुटोली की ओर स्कूटी से जा रहा था।उसी दौरान थाना चौक के पास उसका स्कूटी अनियंत्रित हो गया।वहीं कामडारा पुलिस उक्त घायल युवक को उठाकर ईलाज के लिये सीएचसी कामडारा मे भर्ती कराया।