कोटा: बेलगहना पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भागने एवं दुष्कर्म के आरोपी को ग्राम महरपुर (लोरमी) से किया गिरफ्तार
Kota, Bilaspur | Nov 21, 2025 आरोपी द्वारा पीड़िता नाबालिक को बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट पर चौकी बेलगहना थाना कोटा में अपराध कायम कर पतासाजी की गई। जो कि पुलिस टीम द्वारा पीड़िता अपहृता को ग्राम महरपुर लोरमी से आरोपी के कब्जे से बरामद कर विधिवत कार्यवाही उपरांत आरोपी अजय ढीमर उर्फ भगवान सिंग उम्र 22 वर्ष निवासी महरपुर थाना लोरमी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया