शिवसागर प्रखंड क़े सिकरौर में आज शुक्रवार को दोपहर 2 बजे क़े करीब एक बहुत भी बड़ी घटना घटित होने से बच गई। जहाँ सिकरौर गाँव में धान का फ़सल काट रहे हार्वेस्टर से अचानक निकली चिंगारी से बगल क़े पुआल में आग पकड़ लिया।जिसको किसानों ने देख त्तपरता क़े साथ आग बुझाई का काम किया और हार्वेस्टर हो वहा से आनन -फानन में हटाया गया है।जिससे एक बहुत ही बड़ी घटना घटित होने से बच ग