देवास नगर: गिरिराज धाम कॉलोनी में सीवरेज लाइन जाम, टूटी सड़क से परेशान लोग – जनसुनवाई में लगाई गुहार #jansamsya
। मक्सी बायपास स्थित गिरिराज धाम कॉलोनी के रहवासी लंबे समय से जर्जर सीवरेज लाइन और टूटी सड़क की समस्या से परेशान हैं। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कॉलोनीवासियों ने जिला कलेक्टर के नाम आवेदन देकर त्वरित समाधान की मांग की।